तहसील दिवस में 49 में से कुल 8 शिकायतों का निस्तारण

तहसील दिवस में 49 में से कुल 8 शिकायतों का निस्तारण
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड। जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में तहसील धौलाना के सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को जनपद के तहसील धौलाना परिसर में शासन के निर्देश पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। कोई भी फरियादी समाधान दिवस या किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस धौलाना में 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 08 शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी धौलाना, तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top