विश्वविद्यालयों के नए सत्र और परीक्षाओं को लेकर शासनादेश जारी, 4 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों के नए सत्र और परीक्षाओं को लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है। राज्य विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होंगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य विश्वविद्यालयों में नए सत्र को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। सत्र 2020-21 का पढ़ाई से लेकर परीक्षाओं तक का पूरा शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आगामी सत्र के लिए ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर के एडमिशन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर में 31 अक्टूबर तक एडमिशन पूरे किए जाएंगे। कोविड-19 के हालात देखते हुए एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर को छोड़कर अन्य सभी वर्ष के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेज 4 अगस्त से शुरू होंगी। अगर कोरोना से हालात सामान्य हुए तो 1 अक्टूबर से प्रत्यक्ष क्लासेज भी शुरू कर दी जाएंगी। यानी छात्र यूनिवर्सिटी और कॉलेज आकर क्लास अटेंड करेंगे। नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स यानी ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर की क्लासेज 1 अक्टूबर जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर की 1 नवंबर से शुरू होंगी।
(हिफी न्यूज)