इच्छुक संस्थाओं को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित

इच्छुक संस्थाओं को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

लखनऊ। शैक्षिक सत्र 2020-21 (परीक्षा वर्ष 2022) हेतु नवीन एवं अतिरिक्त वर्ग विषय हेतु मान्यता लेने के इच्छुक संस्थाओं को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 निर्धारित है। दिनांक 31 जुलाई 2019 तक संस्थाओं द्वारा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन सबमिट कर दिए गए आवेदनों पर ही मान्यता हेतु गठित जनपदीय स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण/परीक्षण आदि की कार्रवाई की जाएगी तथा मान्यता के मानकों के आलोक में सभी प्रकार से उपयुक्त पाए जाने पर ही संबंधित संस्था को मान्यता प्रदान करने हेतु ऑनलाइन संस्कृति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को की जाएगी। यह जानकारी सचिवए माध्यमिक शिक्षा परिषद नीना श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष यह देखा गया था कि मान्यता प्राप्त करने की इच्छुक कई संस्थाओं द्वारा मान्यता के मानकों के आलोक में समस्त वांछित प्रपत्र एवं आवश्यक सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड तो कर दी गई थी, परंतु उसे अंतिम रूप से ऑनलाइन सबमिट नहीं किया गया था जिससे उनके ऑनलाइन आवेदन जिला विद्यालय निरीक्षक या जनपदीय समिति को अग्रसारित नहीं हो पाए थे। ऐसी स्थित इस वर्ष ना होने पर इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top