कोरोना काल में गोरखपुर के इस कॉलेज में 28 को होगा छात्रसंघ का चुनाव

कोरोना काल में गोरखपुर के इस कॉलेज में 28 को होगा छात्रसंघ का चुनाव

गोरखपुर। कोरोना संकटकाल के बीच महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 28 अगस्त को ऑनलाइन चुनाव का आयोजन कराया जाएगा। उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएगा। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को चुनाव की नियमावली जारी कर दी।

चुनाव अधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी होंगे। उन्होंने 16 बिंदुओं पर जानकारी दी। बताया कि सभी संस्थागत विद्यार्थी (स्नातक तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं बीएड द्वितीय वर्ष को छोड़कर) मतदाता होंगे। मतदाता होने के लिए संबंधित विभाग में ईमेल से 23 अगस्त की शाम छह बजे तक मतदाता पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं होने पर विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकेंगे। 24 अगस्त को मतदाता सूची कक्षाध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप एवं वेबसाइट पर जारी कर देंगे। सूची पर कोई विद्यार्थी आपत्ति जताता है तो 25 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक महाविद्यालय में चुनाव अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकता है।

बताया कि कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव मासिक मूल्यांकन, उपस्थिति, आचरण-व्यवहार के संयुक्त मूल्यांकन अंक के श्रेष्ठता के आधार पर होगा। चुने गए कक्षा प्रतिनिधियों की सूची 26 अगस्त को शाम चार बजे तक महाविद्यालय की वेबसाइट व व्हाट्सएप गुप पर डाल दी जाएगी। चुने गए कक्षा प्रतिनिधि 26 अगस्त को चुनाव अधिकारी द्वारा जारी गूगल फार्म लिंक पर अपना नामांकन शाम छह से नौ बजे तक कर सकेंगे।

इंटरनेट की समस्या पर उसी दौरान (शाम छह से आठ बजे) चुनाव अधिकारी के मोबाइल नंबर 9935510927 पर संपर्क कर सकते हैं। रात नौ बजे तक नामांकन करना अनिवार्य होगा। यदि कोई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह 27 अगस्त को सुबह 10 बजे तक महाविद्यालय के ईमेल पर आग्रह कर सकता है। उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे सभी वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों का प्रचार कक्षाध्यापन व्हाट्सएप ग्रुप, वेबसाइट, फेसबुक पर महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। 27 अगस्त को ही दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रत्याशियों का योग्यता भाषण होगा। चुनाव अधिकारी के किसी भी निर्णय के विरुद्ध प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित पर्यवेक्षण चुनाव समिति के पास अपील की जा सकती है। इस समिति का निर्णय अंतिम होगा।

28 अगस्त को सुबह आठ बजे सभी मतदाताओं को उनके ईमेल पर मतदान का लिंक भेज दिया जाएगा। सुबह 11 बजे तक मतदान होगा। किसी वैधानिक कारण से यदि कोई पंजीकृत मतदाता मतदान नहीं कर पाता तो दोपहर 12 बजे से दो बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर मतदान कर सकता है।

प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव चुनाव समिति के अध्यक्ष हैं। डॉ. आरएन सिंह (विज्ञान), डॉ. अविनाश प्रताप सिंह (कला), शिप्रा सिंह (बीएड), श्वेता चैबे (वाणिज्य) सदस्य हैं। इनके अलावा समिति में शिक्षक-अभिभावक अध्यक्ष विपिन यादव, पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष राय और अकादमिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय सिंह शामिल हैं।

epmty
epmty
Top