प्रदेश के 24 जनपदों में 17 जुलाई को होगी महिला जनसुनवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के 24 जनपदों में आगामी 17 जुलाई को राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा तथा महिला जनसुनवाई की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए महिला आयोग की सदस्य सचिव ने अवगत कराया है कि जनपद सहारनपुर में डा0 प्रियम्बदा तोमर, प्रतापगढ़ में अनीता सिंह, इटावा में सुमन चतुर्वेदी, सिद्धार्थनगर में इन्द्रवास सिंह, बरेली में रश्मि जायसवाल, सीतापुर में सुनीता बंसल, महाराजगंज में निर्मला द्विवेदी, सम्भल में राखी त्यागी, गाजीपुर में मीना चैबे, अमरोहा में अवनी सिंह, हाथरस में निर्मला दीक्षित, हापुड़ में मीना कुमारी, जालौन में डा0 कंचन जायसवाल, हमीरपुर में प्रभा गुप्ता, औरैया में पूनम कपूर, बहराइच में मनोरमा शुक्ला, चित्रकूट में उषारानी, प्रयागराज में अनिता सचान, गोण्डा में सुमन सिंह, मऊ में शशि मौर्या, बलिया में संगीता तिवारी, कन्नौज में कुमुद श्रीवास्वत, बदांयू मे रामसखी कठेरिया, तथा मिर्जापुर में अनामिका चौधरी जनसुनवाई करेंगी।