पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन अब 24 अगस्त तक
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन अब 24 अगस्त तक किए जा सकते हैं। विवि प्रशासन ने इस साल शुरू हुए छह नए पाठ्यक्रमों की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इनके आवेदन भी अन्य पाठ्यक्रमों के साथ उपलब्ध हैं। लविवि की एकेडमिक काउंसिल ने इस साल तीन नए परास्नातक और तीन स्नातक पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है।
लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि योग में एमए और एमएससी, योग और वैकल्पिक चिकित्सा के नए गठित संकाय में शुरू किए गए हैं। जबकि लोक नीति और शासन में तीसरा परास्नातक पाठ्यक्रम डॉ. शंकर दयाल शर्मा लोकतंत्र और प्रशासन संस्थान द्वारा शुरू किया गया है। इन पाठ्यक्रमों का विवरण लविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग और वैकल्पिक चिकित्सा संकाय में तीन स्नातक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। ये हैं योग में बीए, बीएससी और बैचलर इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज। इनके फॉर्म विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लविवि ने इंटीग्रेटेड एमबीए पाठ्यक्रम बंद करने का फैसला किया है। आईएमएस में संचालित एमबीए इंटीग्रेटेड एमबीए पाठ्यक्रम में 12वीं के बाद दाखिला होता था। इस पाठ्यक्रम में बीबीए के साथ ही एमबीए की डिग्री भी मिलती थी। लविवि ने स्नातक प्रवेश प्रक्रिया इस साल प्रवेश परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर करने का फैसला किया है। हालांकि अभी परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया पर कोई फैसला नहीं किया गया है। अभी भी यह तय नहीं है कि परास्नातक दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा या फिर मेरिट पर।
(हिफी न्यूज)