इविवि में प्रवेश के लिए 1.29 लाख से अधिक आवेदन

इविवि में प्रवेश के लिए 1.29 लाख से अधिक आवेदन

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। शनिवार शाम छह बजे तक दो लाख 47 हजार 10 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए और इनमें से एक लाख 29 हजार 333 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। आंकड़ों के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के मुकाबले आवेदन करने वालों की संख्या लगभग आधी है।

हालांकि आवेदन आधी रात तक स्वीकार किए गए। ऐसे में आवेदनों की संख्या थोड़ी-बहुत बढ़ेगी और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या रविवार को स्पष्ट होगी। इविवि प्रशासन ने 26 सितंबर से पांच अक्तूबर तक प्रवेश परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम बनाया है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। स्नातक में प्रवेश के लिए कुल 68235, परास्नातक के लिए 18902, आईपीएस के विभिन्न पाठ्यकमों के लिए 2302, बीएएलएलबी के लिए 7979, एलएलबी के लिए 14441, बीएड के लिए 4809, एमएड के लिए 1179, एमबीएध्एमबीएआरडी के लिए 1548, एलएलएम के लिए 3639 और क्रेट के लिए 6299 आवेदन आए हैं।

प्रयागराज। प्रयाग महिला विद्यापीठ में नई शिक्षा नीति पर आयोजित वेबिनार के तीसरे दिन मुख्य वक्ता आर्य कन्या पीजी कॉलेज की डॉ. ज्योतिने कहा कि यह नीति भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन शिक्षा प्रणाली बहुत समृद्ध रही है और नई शिक्षा नीति इसी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।कार्यक्रम की संयोजक प्राचार्य डॉ. जूही शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। वेबिनार में डॉ. वंदना सिंह, डॉ. प्रमिति, डॉ. बिंदु, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र आदि शामिल रहे।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top