ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को लेकर की व्यापारियों और वेंडरों से बैठक
रूडकी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और वेंडरो के साथ बैठक की।
रूडकी तहसील में देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के द्वारा शहर में अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और वेंडरो के साथ बैठक की है। इस बैठक में मुख्य नगर अधिकारी, क्षेत्रीय पुलिस और यातायात पुलिस भी शामिल रही है। बैठक में भाजपा नेता और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष धीर सिंह, युवा व्यापारी नेता सार्थक छाबड़ा, उत्तरांचल वेंडर एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला अध्यक्ष साजिद मालिक और नगर अध्यक्ष बंटी रहमान ने भी अतिक्रमण को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा है।
बैठक में मुख्य नगर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेंडिग जों को लेकर जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा बैठक में जुमेरात के दिन मछली बाजार से लेकर रामपुर तक लगने वाले अवैध पीठ बाजार को लेकर भी चर्चा की गई है।