हवा में उडी कार डिवाइडर पार कर दूसरी से भिड़ी-मच गया कोहराम
हापुड़। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही वरना कार का जब टायर फट गया तो वह हवा में उड़ती हुई डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और एक अन्य कार से उसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत कारों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को वरना गाड़ी तेज रफ्तार के साथ गढ़मुक्तेश्वर की तरफ से आ रही थी, तभी तेज रफ्तार के कारण उसका टायर फट गया जिस कारण वरना गाड़ी डिवाइडर से कूदकर दूसरी साइड चली गई। जहां दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद जा रही एक इको गाड़ी से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दो कारो के टकराते ही जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग बडी अनहोनी की आशंका से कांप उठे। दोनों ही गाड़ियों में करीब 9 लोग सवार थे और सभी लोग घायल हो गए। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए।
गाड़ियों की भिड़ंत की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को किसी तरह से गाड़ी से निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।