स्वाट इंचार्ज सहित तीन और पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव
बुलदंशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पहले एसएसपी संतोष कुमार सिंह फिर भाजपा विधायक और अब क्राइम ब्रांच में स्वाट टीम इंचार्ज सहित तीन और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
कोरोन की बढ़ते मरीज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। नाइट कर्फ्यू भी मंगलवार रात से शुरू हो गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी रोहतास यादव ने बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर से जिले वासियों को डरना चाहिए। मंगलवार को 109 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुधवार सुबह एसओजी (स्वाट) इंचार्ज इंस्पेक्टर सुधीर त्यागी व दो सिपाही भी संक्रमित हो गए हैं।
यह सभी पुलिसकर्मी वो हैं, जो कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके हैं। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या मंगलवार रात तक 487 थी। जिले में अब तक 6314 मरीज स्वस्थ्य होकर अपनो के बीच लौट चुके हैं।
वार्ता