वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियां करें ऑनलाइन- नन्दी

वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियां करें ऑनलाइन- नन्दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने आज अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वक्फ बोर्ड की सभी सम्पत्तियों को आनलाईन करें। उन्होंने चारबाग स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना की प्रगति की जानकारी करते हुए उसके सही रख-रखाव के निर्देश दिये। उन्होंने हज हाउस से संबंधित जानकारी करते हुए उसे भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल 'नंदी' आज अपने कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति (राज्य स्तरीय) केन्द्रीय छात्रवृत्ति, मदरसा वेतन मानदेय का नियमित भुगतान, आई0जी0आर0एस0 मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, कोर्ट केस की स्थिति, जी0पी0एफ0, पेंशन, सेवानिवृत्ति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, निर्देशालय स्तर पर उपलब्ध अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनु-2 में प्रचलित विचाराधीन एवं लम्बित अनुशासनिक कार्यवाही की स्थिति, वक्फ बोर्ड, आय-व्ययक प्राविधान व्यय विवरण, सर्वे कमिश्नर वक्फ कार्यालय से सम्बन्धित विवरण के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय बैठक शीघ्र कराई जाय, जिससे प्रदेश की अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों की परियोजनाओं के प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृत हेतु भेजे जाने में विलम्ब न हो। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यकों के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं, कार्यक्रमों को समय से पूर्ण किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव बी0एल0 मीना, अल्प संख्यक निदेशक सी इंदुमती, विशेष सचिव जे0पी0 सिंह और उपाध्याय के अलावा राहुल गुप्ता (सीईओ हज) भी मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top