कोरोना काल में कर्मचारियों ने सर्मपण भाव से कार्य किया- कपिल देव
मुजफ्फनगर। मुजफ्फरनगर मे जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग द्वारा आज पंजाबी बारात घर भोपा रोड पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनुष्य के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य तनाव मुक्त मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियो व चिकित्सको, बुद्धिजीवी लोगो ने चिंतन किया व अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला अस्पताल मे भी मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर लगाया गया।
विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस पर कार्यकम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सभी कोरोना योद्धा बधाई के पात्र है। पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी क्षेत्रो के कर्मियों सभी ने कोरोना काल में बड़ी लग्नशीलता व एकजुटता के साथ दिनरात सेवा कर समर्पण भाव से कार्य किया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री विजय कश्यप व विधायक खतौली विक्रम सैनी ने अपने विचार रखे।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सीएमओ डा0 प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जिला अस्पताल मे मानसिक स्वास्थय जनजागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया ओर विभिन्न विभागों के माध्यम से मिले कोरोना मे बेहतर काम कर रहे लगभग दो सो अधिकारीे कर्मचारी को कोरोना योद्धा सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इस आयोजन मे आज आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा करोना आपदा काल में विशेष रुप से कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को भोपा रोड स्थित पंजाबी बरात घर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल,मंत्री विजय कश्यप, विधायक विक्रम सैनी एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रशासन से अधिकारी और कर्मचारी, विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, पुलिस विभाग से, सूचना विभाग से, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग से बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास विभाग जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के अधिकारी एवं कर्मचारी गण एफएम रेडियो एसडी 90.8 सहित मीडिया कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री विजय कश्यप, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ,खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीएमओ डा0 प्रवीण चोपडा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सभी एसडीएम, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाक्टर गीतांजलि वर्मा ने किया।