लखनऊ में कोरोना प्रभावितों का समुचित इलाज हो: खन्ना

लखनऊ में कोरोना प्रभावितों का समुचित इलाज हो: खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को सरकार की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रम से संबधित 18 बिन्दुओं को लेकर लखनऊ जिले की समीक्षा की और कोरोना प्रभावित मरीजों के समुचित इलाज के निर्देश दिये।

जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालो में कराया जाये और जस्रत पड़ने पर ही उन्हे निजी अस्पतालों में भेजा जाये। मरीज को कम से कम समय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि एम्बुलेंस की व्यवस्था व पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता अग्रिम में होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के कार्ड पर इलाज में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चिकित्सालय के विरूद्ध सक्त कार्यावाही की जायेगी।

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के अगस्त महीने में 3152 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो पिछले साल माह अगस्त की प्राप्तियों 2848 करोड़ रुपए के सापेक्ष 304 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित की जाये। ई स्टाम्प की उपलब्धता को सरल बनाया जाए। राजस्व वसूली के अंतर्गत निरंतर समीक्षा की जाए।खनन पट्टो की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली की जाये। लम्बित कार्यों को समयावधि के अंतर्गत पूरा करते हुए गढ्ढा मुक्त अभियान चलाकर 15 दिसम्बर तक सड़कों को दुरुस्त करें।

प्रभारी मंत्री को समीक्षा के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्र्तगत 533 समूहों का गठन कर 5863 परिवारो कों अच्छादित किया गया। सफाई के सम्बन्ध में नगर के सभी आठ जोनों में सफाई से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण करते स्वच्छता और कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, लखनऊ की यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के कार्य के अंतर्गत पौधों को सुरक्षित स्थानों पर ही लगाया जाए। प्रदीप वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top