कुशीनगर एयरपोर्ट पूर्वी यूपी के विकास में मील का पत्थर होगा साबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं तथा गोरखपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसेएयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया ने टेकओवर कर लिया है, पट्टी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट होगा। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सिविल एविएशन बिल्डिंग का कार्य भी पूर्ण हो रहा है। यह योजना बुद्धिस्ट सर्किट के लिए भी विशेष होगा। प्रदेश के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल पूर्वान्ह में बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के बाल चिकित्सा संस्थान में 300 शैय्यायुक्त कोविड-19 अस्पताल लेवल-3 का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोविड का बड़ा अस्पताल है जो बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल सायंकाल के0जी0एम0यू0 मेडिकल काॅलेज लखनऊ में भी 320 शैय्यायुक्त कोविड-19 चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 हाॅस्पिटल होगा। उन्होंने बताया कि इस उद्घाटन अवसर पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कोविड-19 हाॅस्पिटल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें आई0सी0यू0 के 100 बेड, पी0आई0सी0यू0 के 6 बेड, एन0आई0सी0यू0 के 06 बेड तथा 04 आॅपरेशन थिएटर होंगे। उन्होंने बताया कि यह एक बेस अस्पताल होगा जिसके माध्यम से कोविड-19 के मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किया जायेगा।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए यह हर्ष की बात है कि इज आॅफ डूइंग बिजनेस में उ0प्र0 देश में दूसरा स्थान आया है, जिसे केन्द्रीय वित्त मंत्री जी ने कल ही घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश आगे भी इसी तरह से मेहनत करता रहेगा और अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेसमेंट तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए योजनाएं लागू की जाएंगी। रोजगार एवं मैनपाॅवर पर जोर दिया जायेगा। यह प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में बसों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। कल 5900 बसों के माध्यम से 9,70,000 लोगों ने यात्रा की। उन्होंने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से वाराणसी, लखनऊ, आगरा में मई माह में 3,425, जून में 16,431, जुलाई में 47,372, अगस्त में 45,525 तथा सितम्बर में 5,846 लोग, इस प्रकार कुल 1,18,599 लोग वन्दे भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों की मेडिकल जांच कराकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार होम क्वारंटीन किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जेलों में अस्थायी कारागार बनाकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही जानकारी मिलती है मेडिकल टीम द्वारा तत्काल परीक्षण कर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top