मंत्री नन्द गोपाल नन्दी' ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने आज दिनांक 4 सितम्बर, 2020 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ 6, कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2007-2012) एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-2017) में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की कार्यदायी संस्था सी० एण्ड डी०एस० द्वारा दोनों किश्तों की धनराशि प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया। कार्य में शिथिलताएं सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों, अभियन्ताओं को चिन्हित कर परियोजना का कार्य पूर्ण कराने में आने वाले अतिरिक्त व्यय की धनराशि की वसूली उनके वेतन से करते हुए अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य कार्यदायी संस्था सी० एण्ड डी०एस० द्वारा पूरा नहीं किया गया उसमें वर्क टू बी डन (Work To Be Done) का आकलन करने हेतु शासन स्तर से सत्यापन समितियों का गठन जल्द से जल्द किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐसे निर्माणाधीन कार्य जिनमें निर्माण हेतु पर्याप्त धनराशि निर्गत की जा चुकी है, उन परियोजनाओं में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितताएं प्रकाश में आयी हैं। ऐसी सभी परियोजनाओं के कार्यों की जाॅच 'एस०आईटी० (विशेष जाॅच दल) से कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। पूर्ण होने वाली सत्यापित परियोजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।


बैठक के दौरान मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है उनमें गुणवत्तापूर्ण निर्माण का ध्यान रखा जाये और प्रत्येक दशा में समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण मण्डल स्तर तथा शासन और निदेशालय स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जाये।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने अधिकारियों को कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देश देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य पिछड़े क्षेत्रों में ऐसी परियोजनाओं के नवीन प्रस्ताव प्राप्त किये जायें जिनसे समाज के गरीब तबकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। कार्य में तेजी लाए जाने के दृष्टिकोण से शासन एंव निदेशालय स्तर पर और अधिक समन्वय स्थापित किये जाने की आवश्यकता है। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने ये भी निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों के पास काम कम है, उन्हें अतिरिक्त दायित्व दिया जाय जिससे कार्य में अपेक्षित तेजी लाई जा सके।

इस बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक जे०पी०सिंह, संयुक्त निदेशक एस०एन० पाण्डेय तथा संयुक्त निदेशक आर०पी० सिंह मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top