''एक जिला-एक खेल'' परिकल्पना को साकार करने हेतु रणनीति बनाई जाये- मंत्री उपेन्द्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति सामान्य होने पर आगामी 01 अक्टूबर से खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू कराये जायें। चूंकि पूर्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रैल माह से प्रारम्भ होकर 31 जनवरी तक चलता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित है। इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि को बढ़ाकर माह मार्च तक किया जाये।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने यह निर्देश आज मुख्य भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल विभाग की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ न होने कारण प्रशिक्षकों को भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाये जाने से प्रशिक्षकों को पूरे प्रशिक्षण अवधि का मानदेय प्राप्त होगा। उन्होंने प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थियों को खेलो इण्डिया एप पर रजिस्टेªशन कराना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के लिए जारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए जो भी सेवाएं लेनी है, वह शासनादेश के अनुरूप जेम पोर्टल से ली जाये।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल विभाग द्वारा संचालित इंस्टीट्यूशन को और अधिक बेहतर बनाया जाये। ''एक जिला-एक खेल'' परिकल्पना को साकार करने के लिए रणनीति बनाकर तेजी से कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां स्टेडियम के निर्माण का कार्य चल रहा है, उसको तय समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया जाये। विभागीय अधिकारी सभी निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। वह स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगे। यदि कोई लापरवाही पायी जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थापित स्टेडियम तथा ग्रामीण अंचल के मिनी स्टेडियम का उच्चीकरण किये जाने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अखाड़े एवं व्यायामशाला को काफी महत्ता रही है। पूरे प्रदेश के अखाड़ा एवं व्यायामशाला की जमीन को चिहिन्त किया जाय। इनका पुनरूद्धार कराया जाय।
इस बैठक में प्रमुख सचिव, खेल कल्पना अवस्थी, निदेशक खेल डा0 आर0पी0 सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।