कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल गया है कि नेता-राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। हर रोज कोई न कोई नेता-राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।
(हिफी न्यूज)
Next Story
epmty
epmty