मंत्री कपिल देव ने योजना के तहत जरूरतमंदो के भरवाये फाॅर्म

मंत्री कपिल देव ने योजना के तहत जरूरतमंदो के भरवाये फाॅर्म

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के नगरपालिका में आज प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का कैम्प का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका के प्रांगण में आज योजना के तहत लाभ देने के लिये आवश्यमतानुसार लोगों के फाॅर्म भरवायें। जिससे कि सभी आश्कतानुसार लोगोें के इस योजना का लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अन्तर्गत फेरी व्यवसाय के लिये रेहडी, ठेली और फेरी लगाकर काम करने वाले लघु व्यापारियों को दस-दस हजार रुपये का लोन दिया जाना है। यह लोन अधिकतम 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ होगा, लेकिन इसमें सात प्रतिशत ब्याज केंद्र और दो प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी। ऐसे में कुछ बैंक यदि दस प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर लोन देते हैं तो इसका ब्याज न के बराबर होगा। इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक के अतिरिक्त आधार कार्ड से लिंक कराया गया मोबाइल नंबर देना होगा। यदि कोई ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इस योजना के नाम से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद के नगरपालिका में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कैंप का उद्घाटन किया है उसी दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों के फॅार्म भरवाने का काम किया है।

इस अवसर पर नगर निकाय प्रभारी एसडीएम अजय अम्बष्ट, ईओ नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी संदीप कुमार, व्यापारी नेता राकेश त्यागी ,पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष सतपाल पाल सहित नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top