बसपा मुखिया मायावती की उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के साथ कालाबाजारी दूर करने की मांग

बसपा मुखिया मायावती की उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के साथ कालाबाजारी दूर करने की मांग
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से खाद की कमी तथा कालाबाजारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी काफी सक्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती ने इस मामले पर ट्वीट करने के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार से इस बड़ी समस्या के निदान की मांग की है।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश लाखों किसान परिवार प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत से बहुत परेशान हैं। इस समय धान की फसल को खाद की बहुत जरूरत है। ऐसी स्थिति में भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ गरीब किसान के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारी मांग है कि सरकार यूरिया की कमी को तुरन्त दूर करे व इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दोहरी मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष फिर बर्बाद होने से बचाया जा सके।

मायावती प्रदेश में किसी भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं रहती है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में किसान भी काफी परेशान है। सरकार को गरीब किसान की मदद के लिए हर संभव जतन करे, जिससे कि उनकी परेशानी का निदान हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top