मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर अस्पताल बनवाएंः शायर मुनव्वर राणा

मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर अस्पताल बनवाएंः शायर मुनव्वर राणा

लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अपील की है कि अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन पर एक भव्य अस्पताल का निर्माण कराया जाए और उसका नाम भगवान राम के पिता दशरथ के नाम पर किया जाए।

उन्होंने कहा कि जबरदस्ती दी गई या हासिल की गई जमीनों पर मस्जिदों का निर्माण नहीं होता। उन्होंने बताया कि रायबरेली में सई नदी के किनारे हमारी 5.5 बीघा जमीन है। उसकी खूबसूरती उस वक्त और भी बढ़ जाएगी जब वजू खाने के लिए सई नदी के किनारे लगा एक चबूतरा बनवा दिया जाएगा।

यह जमीन मेरे बेटे तबरेज राणा के नाम से है। मैं चाहता हूं कि इस जमीन पर बाबरी मस्जिद की एक ऐसी शानदार इमारत बनाई जाए कि दुनिया के लोग इस तरफ से गुजरें तो वह आलमगिरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद का दीदार कर सकें और मौलाना अली मियां की मजार पर फातेहा पढ़ सकें।

उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि आप एक नये मुस्लिम वक्फ बोर्ड का गठन करके जितनी भी वक्फ की सम्पत्तियां हैं, उनको इस नये वक्फ बोर्ड से संबद्घ कर दें। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय मुसलमानों की वक्फ की सम्पत्तियों, जिन पर नाजायज कब्जे हैं, उन्हें मुस्लिम समाज को कम से कम समय में दिलाने का कष्ट करे ताकि हम मस्जिद और अस्पताल के प्रोजेक्ट को पूरा कर सकें।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top