सपा नेता राम गोविंद चैधरी ने कोरोना से जाती जंग
लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता और विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कोरोना से जंग जीत लिया है। 66 वर्षीय चौधरी स्वस्थ होने के बाद घर पहुंचे। पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है। पीजीआई के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी 23 जून को पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे।
डाक्टरों ने बताया कि उन्हें निमोनिया, मधुमेह के साथ- साथ दिल की बीमारी थी। वह दिल का ऑपरेशन करा चुके हैं। सांस लेने में तकलीफ चलते उन्हें काफी दिन तक ऑक्सीजन ही सपोर्ट पर रखा गया। इस दौरान तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें 2 दिनों के लिए बाई पैप वेंटिलेटर पर भी लेना पड़ा था। वह 42 दिन तक पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ते रहे, और उनकी स्थिति में धीरे धीरे सुधार हुआ। मधुमेह और हृदय रोग जैसी कई प्रकार की बीमारियों के कारण वे उच्च जोखिम पर थे। गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद चौधरी ने कोरोना को मात देकर घर लौट आए है।
गौरतलब है कि राम गोविंद चौधरी का इलाज राजधानी कोविड अस्पताल के आई सी यू 2 के प्रभारी प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता और उनकी टीम की देखरेख में हुआ है। इस बीच उनकी कोविड जांच रिपोर्ट कई बार पॉजिटिव आई थी। उन्होंने बड़े ही साहस और धैर्य का परिचय देते हुए अपना उपचार कराया और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार से पूर्णतया संतुष्ट होकर अस्पताल से विदा ली।
(हिफी न्यूज)