प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में होगी पांच हजार शिक्षकों की भर्ती
प्रयागराज। प्रदेश के मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में पांच हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन काम करने वाले प्रदेश के तीन हजार से अधिक सहायताप्राप्त स्कूलों से लगभग पांच हजार खाली पदों का विवरण मिल गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद इन पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों से प्रधानाध्यापकों के 1065, सहायक अध्यापकों के 4006 एवं ऑफिस स्टाफ के 721 पदों का विवरण मिला है। नए आयोग के गठन के बाद भर्ती होगी। अब तक जूनियर हाईस्कूलों में प्रबंधन के माध्यम से ही शिक्षक भर्ती होती रही है।
Next Story
epmty
epmty