कोरोना के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घेरी उत्तर प्रदेश सरकार

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घेरी उत्तर प्रदेश सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जबकि एक जिला तो यह बढ़ोत्तरी एक हजार फीसदी तक पहुंच गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया कि लगभग तीन महीने के लॉकडाउन, सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यूपी के तीन जिलों में 200 प्रतिशत, तीन में चार सौ प्रतिशत और एक जिले में 1000 फीसदी से ऊपर की उछाल आई है। हेडिंग लगाकर बार चार्ट डायग्राम के जरिए विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों को दर्शाया है। चार्ट के अनुसार झांसी में जून महीने में 193 मामले सामने आए थे, जबकि पहली से 17 जुलाई के बीच वहां 794 नए केस प्रकाश में आए। इसी तरह लखनऊ में पहली से 17 जुलाई के बीच 2248, गोरखपुर में 580,बलिया में 539 नए मामले पाए गए।

उन्होंने लिखा कि खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट के अंत में लिखा कि आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जड़े सींचने में जुटी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगभग हर रोज प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कोई न कोई ट्वीट करती रहती है। पिछले कुछ दिनों से उन्होने कोरोना को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए है और हर ट्वीट में उन्होंने ग्राफिक्स और समाचार पत्रों की कटिंग का सहारा लिया है। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनकी नई टीम भी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top