अब दिसंबर तक शनिवार को नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
आगरा। ड्राइविंग लाइसेंस के जिन आवेदकों को शनिवार का स्लॉट मिल चुका है उनका मंगलवार और बुधवार को टेस्ट होगा। अब नए आवेदकों को गुरुवार से शनिवार का स्लॉट देना बंद कर दिया गया है। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में अब प्रत्येक शनिवार को बंदी रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
आरटीओ में प्रतिदिन 60 लर्निंग लाइसेंस और 150 स्थायी लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। शनिवार व रविवार को मिनी लॉकडाउन के कारण अब शनिवार को कार्यालय बंद रहेगा। ऐसे में लर्निंग के तकरीबन दो हजार और स्थायी के आठ सौ से अधिक आवेदक, जिन्हें शनिवार की तारीख सितंबर तक मिल चुकी है, उनमें लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को मंगलवार और स्थायी लाइसेंस वालों को बुधवार को टेस्ट देना होगा।
शनिवार को सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी नहीं किया जाएगा। दिसंबर 2020 तक के लिए पोर्टल पर शनिवार को अवकाश कर दिया गया है। नए आवेदक सोमवार से शुक्रवार तक किसी भी दिन का स्लॉट ले सकते हैं। वेटिंग खत्म होने तक नए आवेदकों कोमंगलवार और बुधवार का स्लॉट नहीं दिया जाएगा।
लर्निंग लाइसेंस का प्रतिदिन 350 से सिमटकर 60 लाइसेंस प्रतिदिन का होने के कारण आवेदकों को अब लाइसेंस बनवाने को लंबा इंतजार करना होगा। एआरटीओ प्रशासन एके सिंह ने बताया कि 15 सितंबर तक स्लॉट बुक हो चुका है। नए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को अब इसके बाद ही टेस्ट की तारीख दी जाएगी, लेकिन अब शनिवार का दिन भी छुट्टी होने के कारण वेटिंग और बढ़ जाएगी। एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि जिन वाहन चालकों को अपने वाहनों की फिटनेस करानी है, वह भी शनिवार का स्लॉट आनलाइन आवेदन करते समय नहीं भरें। इस दिन फिटनेस नहीं हो सकेगी।