राज्यपाल ने निदेशक एसजीपीजीआई को कुलपति केजीएमयू का कार्यभार सौपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 आर0के0 धीमान, निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का कुलपति नियुक्त किया है।
प्रो0 आर0के0 धीमान की कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के पद पर नियुक्ति 3 माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिये की गयी है। उल्लेखनीय है कि कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मदनलाल बह्म भट्ट का विस्तारित कार्यकाल आज समाप्त हो रहा था।
(हिफी न्यूज)
Next Story
epmty
epmty