विकास दुबे एनकाउंटर पर बोलीं-मायावती सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच

विकास दुबे एनकाउंटर पर बोलीं-मायावती सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। विकास दुबे की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'कानपुर पुलिस हत्याकांड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके, साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता हैं।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top