सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की वजह से बढ़ा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की वजह से बढ़ा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया। भारत के सारे कानून वहां लागू है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119वी जयंती के अवसर पर अपने बूथ संख्या 246 प्राथमिक पाठशाला कन्या गोरखनाथ, पुराना गोरखपुर पर पौधरोपण किया। इसके अलावा उन्होंने गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के साधना भवन के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता जिला अध्यक्ष युधिष्टिर सिंह , केंद्र प्रभारी पवन त्रिपाठी, बूथ अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
(हिफी न्यूज)
Next Story
epmty
epmty