मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान पर एसएसपी ने किया दरोगा को सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान पर एसएसपी ने किया दरोगा को सस्पेंड

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर किसानों की सब्जियों को गाड़ी से रौंदने वाला दरोगा सस्पेंड किया गया है। मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कार्यवाही करते हुए दरोगा सुमित आनन्द को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों को हुए उनके नुकसान की भरपाई भी करवायी है। जिले के घूरपुर थाने में तैनात एक दरोगा की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुख्यमंत्री योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए जिसके तुरंत बाद एसएसपी अनिरुद्ध ने दरोगा को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए है। आपको बता दें कि दरोगा सुमित आनन्द द्वारा प्रयागराज के घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर कृषकों की सब्जियों को सरकारी गाड़ी से रौंद दिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने दरोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था। वहीं सस्पेंड दरोगा सुमित आनन्द का कहना है कि उनसे गलती हुई है। लेकिन भीड़ से घिर जाने के बाद घबराहट में उसने ऐसा कदम उठाया था। बता दें कि इस घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और मुख्यमंत्री योगी ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस के अफसरों को सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे।

फिलहाल 11 किसानों को मौके पर जाकर सीओ ने नुकसान की भरपाई कर दी है। इसके साथ अन्य किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा। एसएसपी ने दरोगा के कृत्य को गम्भीर मानते हुए हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही जनपदीय शाखा में दरोगा को न रखे जाने की भी एसएसपी की ओर से संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। एसएसपी अनिरुद्ध ने बताया कि दरोगा के वेतन से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। दरअसल बुधवार और शुक्रवार के दिन ही घूरपुर में साप्ताहिक सब्जी मंडी लगनी तय थी।

लेकिन बीते गुरुवार को जब बिना अनुमति सब्जी मंडी लगी तो मौके पर दरोगा दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ थाने की गाड़ी से पहुंचे। जहां पर उन्होंने दो बार बाजार न लगाने के लिए अनाउंस भी किया। लेकिन जब दुकानें नहीं हटीं और लोगों से कहासुनी शुरु हो गयी तो आपा खोते हुए दरोगा ने तेज रफ्तार में सायरन बजाते हुए सरकारी गाड़ी से सब्जियों की दुकानों पर चला दी और सब्जियां रौंद डाली। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Next Story
epmty
epmty
Top