एसपी विनीत जायसवाल ने शामली के कई चौराहों का किया भ्रमण
शामली। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगातार जारी है। शामली पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है। आज एसपी विनीत जायसवाल ने शामली के कई चोराहों का भ्रमण कर लॉकडाउन व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी खुद का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार छाया में भी रहे और ग्लूकॉन-डी का घोल भी बीच-बीच में लेते रहे।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा दोपहर में शामली शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति की जानकारी की। उनके द्वारा मिल रोड, वर्मा मार्केट, फव्वारा चौक, विजय चौक, अजंता चौक और रोडवेज बस अड्डे का भ्रमण किया गया। एसपी विनीत जायसवाल को सभी ड्यूटी पॉइंट पर पुलिस कर्मी मौजूद मिले। उनके द्वारा अजंता चौक पर पहुंच दिल्ली एवं मेरठ से आने जाने वाले ट्रैफिक के बारे में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी से जानकारी की। स्वयं मौजूद रहकर वाहनों की चेकिंग करवाई गई तथा वाहन चालकों से लॉकडाउन में चलने हेतु अनुमन्य पास भी चेक कराए गए। उपनिरीक्षक यातायात से गुजर रही बसों के बारे में जानकारी की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि बसें श्रमिकों के लिए जा रही हैं जो राधा स्वामी सत्संग व्यास कैराना और झिंझाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर जाएंगी। तपती धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को एसपी विनीत जायसवाल ने निर्देश दिए कि खुद का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार छाया में भी रहे तथा बढ़ती गर्मी को देखते हुए ग्लूकोन-डी का घोल नियमित रूप से बीच-बीच में लेते रहें। जिससे कि शरीर में पानी की कमी ना होने पाए और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा एवं टीएसआई को मौजूद कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट पर छाया की व्यवस्था की जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।