योगी ने ठाकरे से आग्रह किया कि वह पालघर हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संवाद करके पाल घर मे हुई दो जूना अखाड़े के संतों की जघन्य हत्या में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए कहा।
पालघर,महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के सन्तों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि , स्वामी सुशील गिरि व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की हत्या के सम्बन्ध में कल शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें श्री दशनाम नागा दल एवम् श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा श्री जूना अखाड़ा 13 मंडी मिर्जापुर परिवार के दो सन्त नासिक महाराष्ट्र से भी वहां पहुंचे हुए थे समाधि लगाने के लिए। समाधि लगाने के बाद दोनों सन्त दोपहर के बाद अपने ड्राइवर के साथ वापस नासिक की ओर लौट रहे थे। अचानक ही उनकी गाड़ी पालघर थाना इलाके ने एंट्री होते ही रोड पर अकेले देखते हुए कुछ पालघर थाने के पुलिसकर्मियों ने रोका।ड्राइवर के साथ दोनों संतों को भी गाड़ी से बाहर निकलने को बोला और उन लोगों को पुलिस वालों ने रोड के बीच में बैठा दिया।वहां गांव वाले इकट्ठा होने लगे गांव वालों ने पुलिस वालों के सामने, डंडे और पत्थरों से मार-मार कर दोनों सन्तों और ड्राइवर की भी हत्या कर दी।