भारत माता की जय के बीच व्यापारियों ने खाकी पर की पुष्पवर्षा

  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पूरे विश्व में कोराना वायरस महामारी फैल रही है। भारत में लगभग कोराना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 9000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। खाकी वाले कोराना वायरस में भी अपने परिवार को छोड़कर जनता की रक्षा कर रहे है। कोराना वायरस महामारी में लगातार अपनी जान की परवाह न कर खाकी वाले अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी हुई है। शामली पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में लॉक डाउन का पालन कराने व कोराना वायरस से बचाव हेतु बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह और उनकी टीम लोगों को समझाने में जुटी हुई है।



थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने पहले दिन के लॉक डाउन से लेकर रोज अपनी गाड़ी से घूमकर अपने क्षेत्र में भ्रमण करते है। जनता को कोराना वायरस से बचने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते है। पुलिस की इस कार्यपद्धति को देखकर, व्यापार मंडल, व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकानों, कुछ व्यक्तियों ने अपने घरों की छतो से थाना बाबरी पुलिस पर पुष्पवर्षा कर, मालाओं के साथ अभिनंदन किया है और गरीब भूखे व असहाय व्यक्तियों की मदद हेतु थाना बाबरी पुलिस को निम्न सामान मुहैया कराया है । जिसमे 250 किलों आटा, 50 किलों चीनी, 25 किलों दाल, 25 लीटर सरसों का तेल, 50 चाय के पैकेट 50 पैकेट नमक अनेकों बिस्कुट के पैकेट 250 मास्क व सैनिटाइजर सहित मुहैया कराए हैं। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने व्यापार मंडल बाबरी का इस योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने सभी व्यापारियों व नागरिकों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर बबलू मित्तल, रोहित गोयल, कुलदीप सिंगल, संजय सिंघल, विशाल गोयल, महेश चंद, हरीश मित्तल, प्रदीप सिंघल, प्रवीण बंसल, शशांक गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top