क्या प्रदेश सरकार जौहर यूनिवर्सिटी पर एडमिनिस्ट्रेटर अप्वॉइंट कर सकती है

रामपुर । जिला रामपुर प्रशासन की तरफ से ज़ौहर यूनिवर्सिटी को कब्जे में लेने की सलाह की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
जराए के मुताबिक जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को यह सलाह दी है कि ज़ौहर यूनिवर्सिटी के मेनेजमेंट बोर्ड के ऑपरेशन कर रही ट्रस्ट के अहम ट्रस्टी और चांसलर सीईओ मेंबर के जेल चले जाने के बाद आगे उसकी देखभाल कैसे होगी जौ़हर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जौहर यूनिवर्सिटी में अपना एडमिनिस्ट्रेटर भेज सकती हैं।ज़ौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट पर यह भी इल्जाम है कि उसने अपने हर साल सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट नहीं भेजी है यह सीधे तौर पर वायलेशन ऑफ रूल्स है।
रामपुर डीएम आंजनेय सिंह ने बताया हर साल एक अप्रैल को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को प्रोग्रेस रिपोर्ट देने होती है, लेकिन ज़ौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट ने कभी कोई रिपोर्ट नहीं दी जिसकी जांच रामपुर सदर एसडीएम को सौंपी गई है।
रामपुर डीएम आंजनेय सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि जौहर यूनिवर्सिटी चलती रहे। हमने सरकार को भी रिपोर्ट दी है कि इसे टेकओवर कर लिया जाए और उसे मौजूदा फोर्म में चलने दिया जाए।
गौरतलब हैं आज़म ख़ान की ज़ौहर यूनिवर्सिटी माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन है। पिछले साल ही प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अगर फाइनेंशली और एडमिनिस्ट्रेटिव इर्रेगुलरिटी पाई जाती है तो वहां एडमिनिस्ट्रेटर अप्वॉइंट किया जा सकता है।