एसपी अजय और एडीएम अरविंद ने जनपद के सभी अधिकारियों को किया एलर्ट

एसपी अजय और एडीएम अरविंद ने जनपद के सभी अधिकारियों को किया एलर्ट
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

शामली। नवरात्र दशहरे में सभी जनपद के अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गये है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी सम्बंधित अधिकारियों से सतर्कता और मॉनीटरिंग के लिए कहा है। बिजली आपूर्ति और स्वच्छता पर विशेष जोर है। महिला सुरक्षा के लिए पुलिस को एलर्ट किया गया है।

आईपीएस अजय कुमार व अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों को मंदिरों की साफ सफाई के साथ मंदिर जाने वाले मार्गों पर विशेष चौकसी रखी जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि इसमें बिजली आपूर्त अबाध ढंग से करवाने को कहा गया है। इसबीच ट्रांसफार्मर अगर कहीं खराब होगा तो उसे तत्काल बदलने का इंतजाम किया जाएगा। बिजली के तार कहीं भी गड़बड़ होते हैं तो बिजली विभाग के अफसर संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा है कि नवरात्र में विशेष तौर पर स्वच्छता पर ध्यान दें। मंदिर जाने वाले मार्गों पर रोशनी का इंतजाम भी किया जाए। इसके लिए संबंधित विभागों की टीम मौके पर निरीक्षण करती रहे। जिससे असुविधा होने पर समस्या दूर की जा सके। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर संबंधित विभाग उच्च अफसरों को सूचित करें।


महिला सुरक्षा पर जोर, मंदिरों के आसपास अतिरिक्त फोर्स गस्त लगाने के निर्देश दिए

नवरात्र दशहरे में मेले में विशेष भीड़ के चलते महिला सुरक्षा पर सतर्कता रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को विशेष तौर पर स्थिति का जायजा लेंगे। पहले से फोर्स का बंदोबस्त करके इन स्थलों पर लगाएंगे। सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।नवरात्रि पर्व व दशहरा को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की तत्काल सूचना स्वयं मुझे या पुलिस 100 डायल पुलिस को सूचना दे जिस पर अराजकतत्वों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर बड़ी-बड़ी रामलीला होती हैं वहां आपकी चिकित्सक टीम संबंधित सीएससी पीएससी में उपस्थित रहे उन्होंने कहा के हम सभी धर्म एक दूसरे को सौंदर्य पूर्ण त्योहारों को मनाएंगे यह हमारी आपसे अपेक्षा है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम शामली संदीप कुमार एस डीएम ऊन सुरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार भटनागर तहसीलदार शामली तहसीलदार कैराना व जनपद के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top