भाजपा नेता के होटल पर कांस्टेबल व साथियों ने की थी फायरिंग

भाजपा नेता के होटल पर कांस्टेबल व साथियों ने की थी फायरिंग
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशीय मंत्री के होटल पर फायरिंग की घटना 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर अंजाम दी गई थी। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए घटना को अंजाम देने वाले यूपी पुलिस के कांस्टेबल एवं उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर इस बड़े मामले का खुलासा किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ी रोड पर छापा मार कार्यवाही करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रहे नितिन मलिक के हाईवे स्थित होटल पर की गई फायरिंग के मामले का खुलासा कर दिया है।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद बघेल ने बताया है कि सोमवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कूकड़ी रोड पर छापामार कार्यवाही करते हुए राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही निशांत बालियान निवासी गांधी कॉलोनी, शिवम बालियान निवासी अंकित विहार, विक्रांत बालियान निवासी गांधी कालोनी तथा अश्वनी निवासी नॉर्थ सिविल लाइन को गिरफ्तार किया है।

नई मंडी कोतवाल ने बताया है कि भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग की यह घटना 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर अंजाम दी गई थी। इस मामले में गिरफ्तार किया गया गांधी कॉलोनी निवासी निशांत बालियान मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात है और वह घटना के समय छुट्टी पर घर आया हुआ था।सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया है कि फायरिंग की घटना के दिन से ही पुलिस की तीन टीमें होटल तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top