लहराया पोस्टर-मुस्लिम ही सड़क पर नमाज नहीं पढ़ते- दूसरे धर्मों के भी..

मेरठ। शहर की ईदगाह समेत अन्य सभी मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज के बाद कुछ युवकों ने पोस्टर लहराया। जिस पर लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम ही नमाज नहीं पढ़ते हैं बल्कि दूसरे धर्म के लोगों के भी तो सड़कों पर आयोजन होते हैं।
सोमवार को महानगर की ईदगाह समेत अन्य सभी मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज उत्साह के साथ अदा की गई। भारी संख्या में नमाजी और बच्चे ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह एवं अन्य मस्जिदों में पहुंचे।ईद उल फितर की नमाज को ध्यान में रखते हुए शहर में हल्के एवं भारी वाहनों के लिए सवेरे 5:00 बजे से रूट डायवर्ट कर दिया गया था। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से की गई व्यवस्था के मुताबिक दिल्ली एवं बागपत की तरफ से भैंसाली अड्डे पर जाने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटर चेंज से सरधना फ्लाई ओवर से मुड़ने के बाद कंकर खेड़ा रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए जीरो माइल चौराहे से बेगमपुर से गुजर कर भैंसाली बस अड्डे तक पहुंची।
ईद उल फितर की नमाज के बाद कुछ युवकों ने एक पोस्टर लहराया, जिस पर लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम ही नमाज नहीं पढ़ते हैं, बल्कि दूसरे धर्म के लोगों के भी तो सड़कों पर आयोजन होते हैं।ईद की नमाज के बाद लहराया गया यह पोस्टर बाद में चर्चा का विषय बना रहा।