घंटाघर पर लगाया जाम- फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए लगाए नारे

सहारनपुर। ईद उल फितर की नमाज के बाद इकट्ठा हुए नमाजी घंटा घर पर पहुंच गए और यहां पर जाम लगाते हुए फिलिस्तीन का झंडा लहराया तथा उसके पक्ष में जमकर नारे भी लगाए।
सोमवार को महानगर की ईदगाह के अलावा अन्य मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों एवं रोजेदारों ने कतारबद्ध होकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद अनेक उत्साही युवक और नमाजी महानगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर पर पहुंच गए और यहां पर जाम लगाते हुए फिलिस्तीन का झंडा फहराया। इस दौरान जाम लगा रहे लोगों द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में जमकर नारे बाजी भी की गई।
फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए उसके पक्ष में नारेबाजी कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि फिलीस्तीन में जमकर जुल्म हो रहा है और हिंदुस्तान में भी मुसलमान पर जुल्म किया जा रहा है।वकफ बोर्ड के कानून को लेकर भी मुसलमानों ने इस दौरान अपना विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह पर कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ भी नारेबाजी की।घंटाघर पर मुसलमानों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराने और उसके पक्ष में नारेबाजी किए जाने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घंटाघर की सड़क बिल्कुल खाली हो गई।