ईदगाह में उमड़ी नमाजियों की भीड़- शांतिपूर्ण तरीके से अदा की ईद की नमाज

मुजफ्फरनगर। ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कतारबद्ध होकर नमाजियों ने ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल फितर की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन चैन, भाईचारा, एकता और तरक्की की दुआ भी खुदा से मांगी। पुलिस और प्रशासन की ओर से ईदगाह पर सुरक्षा और साफ सफाई के विशेष बंदोबस्त किए गए थे।
सोमवार को देश भर के साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी ईद उल फितर का पवित्र त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के बीच मनाया जा रहा है। ईद उल फितर के मौके पर शहर के शामली रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद पेश की।ईद उल फितर की नमाज के दौरान नमाजियों द्वारा देश में एकता, भाईचारा, अमन चैन और शांति के साथ तरक्की के लिए भी अल्लाह ताला से दुआएं मांगी गई।
ईद उल फितर के त्यौहार और नमाज को लेकर बच्चों से बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखा गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से ईद उल फितर की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।त्योहार के मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए ईदगाह और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पुलिस की मौजूदगी ने नमाजियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया, जिससे वह इत्मीनान के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा कर सके।जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह खुद सड़क पर मौजूद रहते हुए ईद उल फितर की नमाज की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जनपद को 8 जोन तथा 21 सेक्टर में बांटा गया था।