पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन गौतस्करों के पैर में लगी गोली

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन गौतस्करों के पैर में लगी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत थाना शाहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन गो तस्कर बदमाश घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी हुए गौतस्करों के कब्जे से अवैध हथियार एवं गौमांस बरामद किया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस की एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में कसेरवा-कल्याणपुर मार्ग पर बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की ग्राम कसेरवा- कल्याणपुर मार्ग पर स्थित एक के खेत में कुछ लोग गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।


इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर द्वारा गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए खेत की घेराबंदी कर ली। इस दौरान वहां पर मौजूद तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही जंगल में खेतों की तरफ भागने लगे।पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर सरेंडर करने की वार्निंग दी, लेकिन गोली चला रहे बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो पुलिस की गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए।

घायल हुए बदमाशों की पहचान मुनफैद पुत्र हाकिम अली निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, गुलबहार पुत्र इस्तखार निवासी ग्राम दभेडी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर तथा अफजाल पुत्र कालू निवासी गांव अटेरना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने घायल हुए तीनों को तस्करों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा तथा तीन खोखा कारतूस के अलावा गोकशी करने के उपकरण एवं गोमांस बरामद किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top