शबे बरात की आतिशबाजी ने मचाया हड़कंप- जिला अस्पताल एवं कूड़े..

मेरठ। पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई सख्त चेतावनी एवं अपील के बावजूद शबे बरात के मौके पर जमकर की गई आतिशबाजी ने गंभीर हालात उत्पन्न कर दिए। जिसके चलते महानगर के दो स्थानों पर आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आई है।
दरअसल शबे बारात को लेकर पुलिस की ओर से सख्त चेतावनी देते हुए की गई अपील में कहा गया था कि शबे बरात के मौके पर आतिशबाजी सोच समझकर की जाए। लेकिन सख्त चेतावनी और पुलिस की अपील के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में जमकर आतिशबाजी चलाई गई। जिसके परिणाम स्वरुप जिला महिला अस्पताल की छत पर रखे कबाड़ में गिरी पटाखे की चिंगारी से आग लग गई।

आग लगने से अस्पताल में भर्ती मरीजों वह तीमारदारों तथा स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद कबाड़ में लगी आग पर काबू पाया।
इसी दौरान हापुड़ रोड के शंभू दास गेट के पास स्थित एक पशु डेयरी के भीतर भी आग लग गई। महानगर में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना लोहिया नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में हुई, जहां कूड़े के विशालकाय ढेर में गिरी पटाखे की चिंगारी ने आग की ऊंची लपटों एवं धुएं के गुब्बार से आसमान को पूरी तरह पाट दिया।आग की लपटों एवं धुएं के गुब्बार से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। दमकल विभाग की टीमों ने तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करते हुए कूड़े के पहाड़ में लगी आग को बुझाया।