किसानों का भुगतान नहीं करने के लिए चर्चित मिल के गार्ड ने खाया जहर

किसानों का भुगतान नहीं करने के लिए चर्चित मिल के गार्ड ने खाया जहर
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। आपूर्ति किए गए गन्ने का किसानों को समय से भुगतान नहीं करने के लिए चर्चित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के गार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड से पहले मिल प्रशासन के कई अधिकारियों पर आत्महत्या करने वाले गार्ड ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के गार्ड रूपक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है ।सुसाइड से पहले मिल प्रबंधन के कई अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गार्ड ने लिखी चिट्ठी में अधिकारियों पर अपने मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।सुसाइड करने वाले गार्ड का कहना है कि मिल प्रशासन उसे लगातार परेशान कर रहा था जिससे वह यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ है।

रूपक के सुसाइड की जानकारी मिलते ही मिल में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभालते हुए गार्ड के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच कर रही पुलिस मिल प्रबंधन के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top