बोले कल्कि पीठाधीश्वर-टोंटी चोरों की परंपरा को आगे बढ़ा रहे सपा सांसद

संभल। कांग्रेस के नेता रहे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर दिए बड़े बयान में कहा है कि सांसद बर्क समाजवादी पार्टी की चोरी करने की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
शुक्रवार को संभल में पूर्व कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के सिलसिले में दिए बड़े बयान में कहा है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी की चोरी करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि सांसद होने के बावजूद जियाउर्रहमान बर्क के ऊपर बिजली चोरी करने का आरोप लग रहा है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की तो यह परंपरा रही है। कभी टोंटी चुराने का आरोप तो कभी बिजली चुराने का आरोप समाजवादी पार्टी के ऊपर लगता रहा है। कभी-कभी भैंस चुराने के आरोप भी समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं। अब बिजली चोरी के मामले में जियाउर्रहमान बर्क का सामने आना कोई नई बात नहीं है।