अपाचे पर सवार होकर एटीएम ठगी करने वाला लगा पुलिस के हाथ

अपाचे पर सवार होकर एटीएम ठगी करने वाला लगा पुलिस के हाथ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फर नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपाचे पर सवार होकर एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकार राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल सोविंद्र सिंह, कांस्टेबल ब्रह्मदेव एवं कांस्टेबल अंकित कुमार की टीम द्वारा साइबर ठग धर्मेंद्र उर्फ गोधू पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम खेड़ी जालव थाना नारनौल जिला हिसार हरियाणा की गिरफ्तारी उस समय की गई, जब पुलिस की टीम रुड़की रोड पर चौकी कच्ची सड़क के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान सड़क मार्ग से होकर आ रहे अपाचे बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस की टीम को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति तो भाग गया, जबकि बाइक सवार को पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में साइबर ठग के कब्जे से विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड तथा 22500 नकद पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुट गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़िता रितिका निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना सिविल लाइन द्वारा थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि 28 अक्टूबर को रुड़की रोड स्थित एटीएम से जब वह पैसे निकालने के लिए गई थी तो वहां पहले से ही मौजूद दो युवकों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 70000 रुपए निकाल लिए थे।तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना के अनावरण में जुट गई थी, जिसके लिए टीम का गठन किया गया था। गठित की गई टीम ने आज साइबर ठग को चेकिंग के दौरान धर दबोचा।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top