रिश्वत के खेल का पर्दाफाश: चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत के खेल का पर्दाफाश: चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चौकी इंचार्ज दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी के मामले में दरोगा की गिरफ्तारी से पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम की ओर रिश्वतखोरी के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाने की कस्बा चौकी पर तैनात रविंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन टीम की ओर से रिश्वतखोरी के मामले को लेकर की गई दरोगा रविंद्र कुमार की यह गिरफ्तारी एक पीड़ित महिला की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई है।

कस्बे की एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर एक मामले में पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि उसने जेवर बेचकर 39 हजार रुपये जुटाए। विजिलेंस की टीम द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक जैसे ही पीड़ित महिला जेवरात बेचकर इकट्ठा किए गए पैसों को देने के लिए चौकी इंचार्ज दरोगा के पास पहुंची , उसी समय मौके पर इधर-उधर छुप कर बैठे विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने रिश्वत लेते ही चौकी इंचार्ज को दबोच लिया रिश्वतखोरी के मामले को लेकर विजिलेंस टीम की ओर से की गई इस छापामार कार्यवाही से पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top