हाईवे पर दौड़ती पिकअप अचानक बनी आग का गोला- ड्राइवर..

हाईवे पर दौड़ती पिकअप अचानक बनी आग का गोला- ड्राइवर..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मेरठ- करनाल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी अचानक से आग का गोला बन गई। गाड़ी में लगी आग इतनी तेजी के साथ फैली कि थोड़ी ही देर में उसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त गाड़ी के भीतर मौजूद ड्राइवर ने चलती गाड़ी से किसी तरह खुद कर अपनी जान बचाई है।

जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे मेरठ- करनाल हाईवे पर मंगलवार की देर रात हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी के साथ फैली कि थोड़ी ही देर में पिकअप आग का गोला बन गई और उससे ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। अचानक धुआं उठने पर जब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो आग ने इतनी तेजी के साथ विकराल रूप धारण किया कि ड्राइवर को गाड़ी रोकने का मौका नहीं मिल सका।

जिसके चलते ड्राइवर ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही गाड़ी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बाद में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top