गृहमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेसियों का कलेक्ट्रेट में हंगामा- किया धरना प्रदर्शन
सहारनपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर में विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।
शनिवार को कांग्रेस के एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष सहगल की अगवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को निंदनीय बताते हुए इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया है।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि 17 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। इस दौरान कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें गृहमंत्री से इस्तीफा की डिमांड की गई है।