संविधान दिवस पर सपाईयों ने लिया एकजुटता और संविधान सुरक्षा का संकल्प

संविधान दिवस पर सपाईयों ने लिया एकजुटता और संविधान सुरक्षा का संकल्प
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस के मौके पर एकजुटता के साथ संविधान की मजबूती और रक्षा का संकल्प लिया।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर संविधान दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान की रचना करने के मौके को संविधान दिवस के रूप में मनाते हुए एकजुटता का संकल्प लिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने संभल में हुई हिंसा और मीरापुर उपचुनाव बाबासाहेब के संविधान की मजबूती एवं रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।


पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान एवं संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का लगातार काम किया जा रहा है। इसका उदाहरण मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव है जिसमें व्यापक रूप से धांधली करते हुए मतदाताओं को उनके वोट डालने के अधिकार से वंचित किया गया। यह एक संविधान विरोधी कदम है। उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए सभी से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना मोहम्मद नजर, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पंवार, महानगर महासचिव सलीम मलिक ने संभल में पुलिस द्वारा की गई गोली मारी में कई युवकों की मौत की निंदा करते हुए उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने उपचुनाव में संविधान तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने की निंदा की और पार्टी कार्यकर्ताओं से संविधान की मजबूती और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मजबूत अभियान चलाने का आह्वान किया। आयोजन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, अंकित शर्मा, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास, समाजवादी पार्टी सभासद अन्नू कुरैशी, हसीब राणा,सलीम राणा, सपा नेता श्याम सुंदर, मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा, ब्रजेश कुमार, कृष्णपाल सिंह पाल, नासिर खान, वसीम राणा, अहमद अली, मनीष कुमार, विनोद कुमार, कदीर अहमद, हुसैन राणा, जुल्फिकार अहमद, शाहिद गौड़, तसलीम राणा, इल्तिफ़ात राणा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top