दारू के शौकीनों के लिए अलर्ट-इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दारू के शौकीनों के लिए अलर्ट-इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले ही मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाली दारू की दुकानें बंद हो गई जो वोटिंग पूरी होने के बाद ही खुल सकेंगी। दारू के शौकीनों को बंद रहने की अवधि का कोटा अपने पास रखना पड़ेगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के 8 किलोमीटर की परिधि के अंदर बंद करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके चलते सोमवार की शाम 5:00 बजे इलाके की दारू की दुकान बंद कर दी गई थी। दारू के शौकीनों को अब बुधवार को होने वाले मतदान के समाप्त होने के बाद की शराब की दुकानों से दारू मिल सकेगी।

जिलाधिकारी ने आगामी 23 नवंबर को जिला मुख्यालय के नवीन मंडी स्थल पर होने वाली मतगणना को लेकर दारू की दुकानों के संबंध में जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति कूकड़ा मुजफ्फरनगर के चारों तरफ 8 किलोमीटर की दूरी तक आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकान यानी देसी शराब विदेशी मदिरा बीयर और मॉडल शॉप की दुकानों के अलावा भांग की थोक एवं फुटकर दुकान बंद रखी जाएंगी। जिलाधिकारी ने दारू की दुकानों को बंद रखने के आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बंदी की अवधि के लिए ठेकेदारों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top