रिश्तेदारी से लौट रहे भाई बहन की बाइक में कार ने मारी टक्कर- तीनों की मौत

रिश्तेदारी से लौट रहे भाई बहन की बाइक में कार ने मारी टक्कर- तीनों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। रिश्तेदारी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे भाई बहन की बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी दो बहनों के साथ बाइक चला रहे भाई की भी दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाई-बहन के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के खंद्रावली गांव की उस्मान कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद नोमान का 19 वर्षीय बेटा सैफ, अपनी 23 वर्षीय बहन पर निदा परवीन और 21 वर्ष नेहा परवीन के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षितगढ़ क्षेत्र से रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। खंद्रावली- पखवाड़ा मार्ग पर किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगते की तीनों भाई-बहन हवा में उछलते हुए सड़क पर जाकर गिरे। गंभीर रूप से घायल होने की वजह से तीनों की मौके पर की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए तीनों की पहचान की और घटना की बाबत परिवार के लोगों को जानकारी दी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। तीन भाई बहनों की एक साथ हुई मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top