घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ बालक पुलिस ने रामपुर से किया बरामद

घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ बालक पुलिस ने रामपुर से किया बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गुमशुदा बच्चों को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सुपुर्द करने के अभियान के अंतर्गत जनपद की खतौली पुलिस ने ऑपरेशन खोज के तहत घर के बाहर खेलते समय लापता हुए 4 साल के बालक को रामपुर से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जनपद की खतौली पुलिस ने एसपी सिटी नारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारू खतौली राम आशीष यादव की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने 6 अक्टूबर को घर के बाहर खेलते समय लापता हुए शराफत कॉलोनी के रहने वाले शादाब के 4 वर्षीय बेटे सादान को रामपुर सकुशल बरामद कर लिया है। लापता हुए बालक के संबंध में उसकी मां रुबीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका 4 वर्षीय बेटा सादान घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया है जो काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल सका है। खतौली पुलिस बालक की गुमशुदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई थी।

बालक की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल मुनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी, हेड कांस्टेबल अलीम, कांस्टेबल निरोत्तम, कांस्टेबल सोबीर सिंह, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल परमजीत और कांस्टेबल अंकित वर्धन की टीम गठित की गई थी। बालक की तलाश में लगी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए पता चला कि बच्चा खेलते खेलते शराफत कॉलोनी से निकलकर अलकनंदा गंग नहर पुल पर पहुंच गया था और वहां से जानसठ तिराहे पर पहुंचने के बाद वह खतौली डिपो की बस में बैठकर मेरठ के भैंसाली बस अड्डे पर पहुंच गया और वहां पर घूमता रहा।

बच्चे को बस स्टैंड पर घूमते देख पुलिस कर्मियों ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। बालक के अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ होने की वजह से पुलिस द्वारा बालक को CWC मेरठ के हवाले कर दिया गया। CWC मेरठ ने बच्चे को CWC रामपुर भेज दिया। खतौली पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों के आधार पर बच्चे का पता लगाते हुए रामपुर पहुंच गई और बालक को सुरक्षित एवं सकुशल बरामद करने के बाद आज उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चे को गोद में पाकर परिवार के लोग खुशी से पहले नहीं समाये और उन्होंने खतौली पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top