गंगनहर पर भारी वाहनों के फर्राटे पर ब्रेक-मुरादनगर तक नहीं जा सकेंगे वाहन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर फर्राटा भर रहे भारी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है। 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक गंगा नहर से होते हुए मुरादनगर की तरफ बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए मुरादनगर स्थित गंग नहर पर बनाए गए कृत्रिम तालाबों में मूर्तियां विसर्जन के दौरान होने वाली किसी भी संभावित दुर्घटना को टालने के लिए 11 अक्टूबर की सवेरे 8:00 बजे से लेकर 13 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। मुरादनगर की ओर इस दौरान भारी वाहन और बसें नहीं जा सकेंगी। मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी, मध्य हल्की माल वाहक गाड़ियां और बसे मोदीनगर मुरादनगर गंग नहर की ओर नहीं जा सकेंगे।
तीन दिनों तक यह गाड़ियां दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अथवा हापुर से होते हुए nh9 से होकर जाएंगे। इसी तरह मोदीनगर की ओर से माल वाहन गाड़ियां और बसे गंग नहर मुरादनगर की तरफ नहीं जाकर राज चोपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अथवा हापुड़ होकर जा सकेंगे।